सोनपुर थाना पुलिस ने वैशाली के एक अ’पराधी को पि’स्टल के साथ किया गिरफ्तार

सोनपुर थाना पुलिस ने वैशाली के एक अ’पराधी को पि’स्टल के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना पुलिस ने वैशाली पुलिस के निर्देश पर एक अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर थानान्तर्गत मानपुर गांव स्थित एक किराये के घर से बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी मंगल ने बताया कि वैशाली जिला कि वैशाली जिले के बलीगांव थानाध्यक्ष के द्वारा सोनपुर थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई कि बलीगांव थाना (वैशाली) कांड संख्या-179/23 का अप्राथमिकी अभियुक्त-मुन्ना राय उर्फ मुकुट कुमार सोनपुर थाना क्षेत्र के मानुपुर गांव में किराए पर रह रहा है.

तत्पश्चात, सोनपुर थाना पुलिस दल एवं बालीगांव (वैशाली) थाना पुलिस दल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से 01 देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 02 मैग्जीन, 07 मोबाइल एवं 02 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. इस संबंध में सोनपुर थान कांड संख्या- 288/24 दर्ज किया गया है.

पूछ-ताछ के क्रम में अन्य सहयोगी के साथ उक्त कांड एवं अन्य लूट, डकैती कांडो में घटना करित करने की अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में सोनपुर थाना पुलिस एवं वैशाली पुलिस भी शामिल रही.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़