एसपी के आदेश पर चौथे दिन दर्ज हुई भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी

एसपी के आदेश पर चौथे दिन दर्ज हुई भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर स्थित भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना इतना आसान नहीं है. दुकान का ताला टूटने और शटर तोड़ने की तो प्राथमिकी होती ही नहीं. छोटी-मोटी प्राथमिकी के लिए भी यहां थाने का कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ जाता है. फलस्वरुप पीड़ित को एसपी कार्यालय का रुख भी करना पड़ जाता है. ऐसा ही एक ताजा मामला शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक पीड़ित को चार दिनों तक सुबह, दोपहर, शाम दौराया गया और अंततः उस व्यक्ति को एसपी के पास शिकायत करनी पड़ गई. तब जाकर एसपी के आदेश पर भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.

इस विषय में सुनील कुमार ने बताया कि उनके द्वारा 4 दिसंबर को भगवान बाजार थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी के लिए एक आवेदन दिया गया था, लेकिन थाना अध्यक्ष के द्वारा बेवजह उन्हें परेशान किया जा रहा था. तब जाकर उनके द्वारा एसपी के संज्ञान में इस मामले को लाया गया. तदोपरांत एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हो सकी है. बता दे कि बीते दिनों गुदरी बाजार के कई दुकानों का शटर व ताला तोड़कर तो किसी दुकान का छज्जा तोड़कर दुकान से चोरी का प्रयास किया गया था. वही दुकानों के बाहर लगे बल्ब, तार व होल्डर को भी काट लिया गया था. उस दौरान जब बाजार वालों ने भगवान बाजार थाना में शिकायत की तो उन्हें बोला गया कि यह कोई चोरी थोड़े ही है.

Loading

79
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़