एसपी की बड़ी कार्रवाई : आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराई गई बारह नाबालिग नर्तकियां ; तीन आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार

एसपी की बड़ी कार्रवाई : आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराई गई बारह नाबालिग नर्तकियां ; तीन आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में नाबालिग लड़कियों एवं अनैतिक देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराया जा रहा है. इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर बनियापुर थाना, जलालपुर थाना एवं कोपा थाना द्वारा अभियान चलाकर कुल 12 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया और 03 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार बनियापुर, जलालपुर एवं कोपा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया.

Add

इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 12 नाबालिग लड़कियों जिनमें जिला- यू 24 परगाना (पश्चिम बंगाल)-05, सिकाकुली (पश्चिम बंगाल)-01, सारण (बिहार) -01, आगरा (उत्तरप्रदेश)-01, अरिया (उत्तरप्रदेश)-01, बालिगंज (पशिम बंगाल)-01 एवं गुमला (झारखंड)-02 को मुक्त कराया गया है. वहीं इस अभियान में तीन आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें सिवान जिला के बसंतपुर थाना अंतर्गत बंगरा गांव निवासी रितेश कुमार साह, उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत हट्टा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी आनंद कुमार सिंह एवं कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी दीपक कुशवाहा शामिल हैं.

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-07/25, जलालपुर थाना कांड संख्या- 03/25 एवं कोपा थाना कांड सं0- 05/25 दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है. छापामारी दल में बनियापुर थाना से अध्यक्ष पु०अ०नि० आशुतोष कुमार झा, पु०अ०नि० सुधा कुमारी, पु०अ०नि निरंजन कुमार, पु०अ०नि० कैलाश प्रसाद यादव, प्र०पु०अ०नि० सुमन कुमार, म०सि० / 1300 खुशबू कुमारी एवं जलालपुर थाना से थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० राहुल कुमार, स०अ०नि० अवधेश कुमार, म०सि० / 1405 सुनीता कुमारी, म०सि० / 1444 रूपम कुमारी एवं कोपा थाना से थानाध्यक्ष पु०अ०नि० पिन्टू कुमार,

पु०अ०नि० दिनेश कुमार, पु०अ०नि० अजित कुमार, पु०अ०नि० शिला कुमारी, प्र०पु०अ०नि० सोनू मंडल, म०सि० / 129 टुनी कुमारी, म०सि०/1419 प्रियंका कुमारी एवं कोपा थाना के अन्य कर्मी के साथ मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन के सदस्य शामिल थे. बता दे कि एसपी के निर्देश पर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बीते वर्ष चलाए गए अभियान में जहां 87 नाबालिगों को आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया गया, वहीं कुल 31 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़