श्रावणी मेला के दौरान खुले में खाद्य सामग्री बेचने व गुणवत्ता में त्रुटि पाए जाने परपर होगी कार्रवाई ; फूड इंस्पेक्टर

श्रावणी मेला के दौरान खुले में खाद्य सामग्री बेचने व गुणवत्ता में त्रुटि पाए जाने परपर होगी कार्रवाई ; फूड इंस्पेक्टर

CHHAPRA DESK –  श्रावणी मेला पर जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ और मेला में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की निगरानी को लेकर सारण जिला अधिकारी अमन समीर एवं सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा फूड इंस्पेक्टर नारायण राम को विशेष निर्देश दिया गया. जिसके आलोक में फूड इंस्पेक्टर श्री राम सोनपुर मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पाया गया कि एक दुकान पर 5 किलो जलेबी बासी पड़ा हुआ था और मक्खी भिनभिननि रहे थे. जिसको लेकर उनके द्वारा उक्त दुकानदार को हिदायत देते हुए जलेबी को कूड़े पर फेंकवाया गया.उस दौरान उन्होंने मेला में लगने वाले सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में गुणवत्तापूर्ण और ताजा खाद्य पदार्थों को ही मेला में बेचना है.

साथ ही सभी भोज्य पदार्थों को ढक कर रखना है, बासी नहीं बेचना है. ताकि, मेलार्थियों को कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो. उक्त अवसर पर खाद्य संरक्षण अधिकारी श्री राम ने बताया कि श्रावणी मेला को देखते हुए डीएम एवं सिविल सर्जन के निर्देश पर के द्वारा आज सोनपुर क्षेत्र में लगने वाले श्रावणी मेला को लेकर सभी खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच कर उन्हें विशेष निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर चाय-नाश्ता और होटलों के सामग्री को की जांच की जाएगी और उसमें त्रुटि पाए जाने पर उनके ऊपर कारवाई भी की जाएगी.

Loading

56
E-paper