CHHAPRA DESK – स्टेट हाइवे पर अब बालू के ट्रक एवं अन्तर्राज्यीय मालवाहक वाहनो के परिचालन पर जिले में रोक लगा दिया गया है. इन वाहनों का परिचालन अब राष्ट्रीय राजमार्गों से ही होगा. उक्त आशय की जानकारी सारण डीएम अमन समीर के द्वारा दी गई है. इस बाबत जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को इसका सख्ती से अनुपालन करने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया है. वहीं इस नियम का सख्ती से अनुपालन के लिये सभी उपयुक्त जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर पथ निर्माण विभाग, एनएच, परिवहन विभाग एवं खनन विभाग आपसी समन्वय से कार्रवाई करेंगे. जिसके लिए उन्हें निर्देशित किया गया है.
वहीं आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में कोई कठिनाई नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग एवं एनएच के अभियंता तथा अनुमंडल पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यवसायी अपना माल रात्रि में लोड/अनलोड करवाएंगे. साथ ही उनके माल को लेकर आने वाले वाहनों की पूर्व जानकारी एसडीओ को देंगे. ताकि वे वाहन चालान व जब्ती की करवाई से बच सकें. बैठक में अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एनएच, जिला खनिज विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.