CHHAPRA DESK – स्टार्टअप के लिए कभी देर नहीं होती. जरूरत है आपको संकल्प करने की. नौकरी खोजने की बजाय आप दूसरे को नौकरी दे सकते हैं. इसके साथ ही घर बैठे खुद भी लाखों कमा सकते हैं. मशरूम की खेती भी एक ऐसा ही स्टार्टअप है. जिससे आप अपने और दूसरों के भी जीवन को संवार सकते हैं. दूसरे को नौकरी देने के साथ ₹50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का महीना कमा सकते हैं. ऐसे ही एक युवा है सारण जिला के गरखा प्रखंड निवासी अजय कुमार यादव और राजनाथ राय.
जिनके द्वारा आधुनिक तरीके से मशरूम की खेती कर प्रति माह ₹2.5 से ₹3 लाख कमाए जा रहे हैं. हलचल न्यूज़ की टीम में जब उनके मशरूम की खेती का अवलोकन किया तो यह सही पाया कि “कुछ करने की इच्छा रखने वालों के रास्ते खुद ब खुद निकल जाते हैं”. जब उक्त युवा व्यवसायियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कभी वे लोग भी मशरूम की खेती के विषय में सुनते थे. लेकिन जब उन्होंने मशरूम की खेती करनी प्रारंभ की तो उन्हें एहसास हुआ कि उन लोगों ने सही रास्ता चुना है.
आज उनके पास गांव की 50 से 60 महिलाएं काम करती हैं और रोजगार पा रही है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पहले एक कमरे में मशरूम की खेती प्रारंभ की गई जिसके बाद आज भी पांच कमरे में मशरूम की खेती कर रहे हैं. मशरूम का व्यवसाय उनका प्रतिवर्ष ढाई से 3 करोड़ का है. जिसमें 10% का का नेट प्रॉफिट होता है. जिसमें उनको सभी खर्च काटने के बाद भी प्रतिवर्ष 30 से 35 लाख की आमदनी हो रही है. जिसके लिए उन्होंने बैंक से भी लोन ले रखा है. विदित हो कि मशरूम की खेती के लिए सरकार की तरफ से जहां कृषि लोन है, वही इस पर सरकार का अनुदान भी अच्छा है. जिससे युवा अपना जीवन संवार सकते हैं.