एसटीएफ ने चार कु’ख्यात अ’पराधियों को द’बोचा ; देसी राइफल व एक देसी पि’स्टल के साथ 28 जिंदा का’रतूस बरामद

एसटीएफ ने चार कु’ख्यात अ’पराधियों को द’बोचा ; देसी राइफल व एक देसी पि’स्टल के साथ 28 जिंदा का’रतूस बरामद

BEGUSARAI DESK – बिहार के बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान चार कुख्यात अपराधियों को दबोचा है. जिनके पास से एक देसी राइफल, एक देसी पिस्टल एवं 28 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. यह गिरफ्तारी बलिया थाना के पुलिस ने सती चौरा के पास से की है. बताया जा रहा है कि चारों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसकी सूचना पुलिस को लगते ही बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा एक टीम का गठन बलिया डीएसपी के नेतृत्व में किया गया.

जिसके बाद टीम के द्वारा मौके वारदात पर पहुंचकर अपराधी को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद चारों अपराधियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के सती चौरा के पास चार अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को जमा होने की सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसटीएफ की टीम और बलिया डीएसपी के अलावा बलिया थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.

जिसके बाद फौरन पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया कि इस तरह से अपराधियों की गिरफ्तारी होने से एक बड़ी वारदात होने से टल गया. एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि चारों अपराधी के ऊपर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला दर्ज है. एसपी ने आगे बताया कि चारों अपराधी बोलेरो पर सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. समय रहते हुए चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़