एसटीएफ ने कु’ख्यात इनामी अपराधी शिव गोप को दीघा घाट से द’बोचा

एसटीएफ ने कु’ख्यात इनामी अपराधी शिव गोप को दीघा घाट से द’बोचा

PATNA DESK – बिहार एसटीएफ के द्वारा लगातार कुख्यात और टॉप टेन अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा टॉप 10 अपराधी और नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में पटना के टॉप 10 इनामी कुख्यात शिव गोप को एसटीएफ ने दीघा घाट से दबोचा लिया है. बता दें कि 90 के दशक के अपराधी शिव गोप को गिरफ्तार किया गया. शिव गोप पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं,

जिसको लेकर कई दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी. इस बार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली की वह पटना के दीघा घाट एक दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाला है. जिसके बाद टीम ने पूरी तैयारी कर ली. पहले से बनी रणनीति के तहत स्पेशल टास्क फोर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार शिव गोप दानापुर विधायक रितलाल यादव के पिता के अंत्येष्टि में दीघा घाट पहुंचा था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसटीएफ के द्वारा समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर जिले से कई टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात भी एसटीएफ के द्वारा सुपौल जिला के कुख्यात वांछित टॉप 10 अपराधी शंभू चौधरी को बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया. इस पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और यह काफी दिनों से फरार चल रहा था.

Loading

69
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़