ह’ड़ताल के15वें दिन आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने शहरी क्षेत्र सीडीपीओ CDPO कार्यालय के समझ किया धरना-प्रदर्शन ; कहा मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन रहेगा जारी

ह’ड़ताल के15वें दिन आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने शहरी क्षेत्र सीडीपीओ CDPO कार्यालय के समझ किया धरना-प्रदर्शन ; कहा मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन रहेगा जारी

CHHAPRA DESK –  बिहार राज्य कर्मचारी युनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के द्वारा शहरी क्षेत्र सीडीपीओ CDPO कार्यालय के समझ अपनी मांगों के समर्थन मे धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन के दौरान उनके द्वारा सीडीपीओ व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा. विदित हो कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का यह प्रदर्शन संपूर्ण बिहार मे बीते 29 सितंबर से जारी है.

हड़ताल के15वें दिन अपनी मांगो के समर्थन मे सेविका, सहायिका कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रर्दशन कर रही है. आज के इस धरना प्रदर्शन मे बिहार राज्य कर्मचारी युनियन के प्रदेश महासचिव कुमार विंदेश्वरी सिंह ने आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हड़ताल के15 दिन बीतने के बाद भी सरकार अभी तक चुप है लेकिन उनका यह प्रदर्शन अपनी जायज मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगा


आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के द्वारा शहरी क्षेत्र
मौके पर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, संयोजक श्वेता कुमारी, सह संजोजक बबिता कुमारी ने भी सभा को संबोधित करते हुए मांगों के समर्थन में सभी को हड़ताल पर डटे रहने को कहा. धरना-प्रदर्शन में सेविका संजीदा खातुन, कविता कुमारी, रिता मिश्रा, रजनी श्रीवास्तव, मोबिना आलम, पुनम कुमारी, श्वेता कुमारी, पूनम कुमारी, सुधा कुमारी, शोभा कुमारी, माला देवी सहित दर्जनों सेविका एवं सहायिका शामिल हुई.

Loading

57
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़