CHHAPRA DESK – सारण जिले अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह के बाद रात होते-होते दूबरे व्यक्ति को अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है. ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत पिठौरी गांव से सामने आया है. जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक व्यक्ति के ऊपर दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी. उस दौरान उस व्यक्ति को दो गोली लगी है. गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग अपराधियों की तरफ दौड़ते तब तक वे लोग बाइक की स्पीड बढ़ाकर भाग निकले. जिसके बाद जख्मी व्यक्ति को बनियापुर अस्पताल के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. गोली लगने से जख्मी व्यक्ति बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठोरी गांव निवासी रघुनाथ दुबे के 48 वर्षीय पुत्र ब्रिजभूषण दूबे बताए गए हैं.
इस घटना के संबंध में जख्मी व्यक्ति ने बताया कि वह बाहर रखकर ड्राइवरी का काम करते हैं. छठ पूजा को लेकर घर आए हुए हैं. आज वह घर के समीप खड़े थे तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उन्हें दो गोली लग गई और वह चीखने-चिल्लाने लगे. तब तक वह लोग बाइक की स्पीड बढ़ाकर भाग निकले. उन्होंने बताया कि उनका गांव में भूमि विवाद चल रहा है. उसी विवाद को लेकर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है.
वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार ने बताया कि उस व्यक्ति को दो गोली लगी है. दोनों गोली आर पार हो चुकी है. उपचार के दौरान एक्सरे रिपोर्ट में पाया गया कि एक गोली बाजू को छेदते हुए निकली है. जबकि दूसरी गोली कान के समीप से छेदती हुई निकल गई है. फिलहाल उपचार जारी है.