सुहागरात मनाने के बाद रिसेप्शन से पहले अचानक गायब हुआ दूल्हा तो दुल्हन परिवार संग पहुंची थाना ; अब ढूंढ रही है पुलिस

सुहागरात मनाने के बाद रिसेप्शन से पहले अचानक गायब हुआ दूल्हा तो दुल्हन परिवार संग पहुंची थाना ; अब ढूंढ रही है पुलिस

MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां शादी के बाद दूल्हा अचानक गायब हो गया है. दुल्हन उसे ढूंढ कर परेशान है. काफी ढूंढने के बाद जब दुल्हन निराश हो गई तो उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अब दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है. मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापूर थाना क्षेत्र सहवाजपुर की है.

आदित्य नाम के युवक की शादी 4 फरवरी को हुई थी. सुहागरात के अगले दिन दूल्हा रहस्यम तरीके से गायब हो गया. दुल्हन और उसके परिवार वाले दूल्हे का इंतजार करते रहे पर वह वापस नहीं लौटा फिर इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई. बताया जा रहा है कि शादी तक सबकुछ ठीक था. दोनों परिवारों के बीच खुशनुमा माहौल था. गुरुवार को रिसेप्शन की तैयारी में पूरा परिवार लगा था. उस दौरान दूल्हा आदित्य अचानक गायब हो गया.

दूल्हे के परिजन ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आया. इस घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की बाते हो रही हैं. वहीं दूल्हे के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे आदित्य की शादी रविवार को हुई थी और बुधवार को उसका रिसेप्शन होना था. शादी से पहले सबकुछ ठीक था और शादी काफी धूमधाम से हुई. सोमवार को बहू घर पर आई और बुधवार को रिसेप्शन का आयोजन था. लेकिन मंगलवार की शाम आदित्य अपनी पत्नी को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला और इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा.

क्या कहती है पुलिस

इस मामले में थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आदित्य की तलाश कर रही है. उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस उसे तलाश रही है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़