सुहागरात से पहले ही दुल्हन हो गई विधवा ; दूल्हे की सड़क हादसे में हो गई मौत ; खून में सन गये मेहंदी रचे हाथ

सुहागरात से पहले ही दुल्हन हो गई विधवा ; दूल्हे की सड़क हादसे में हो गई मौत ; खून में सन गये मेहंदी रचे हाथ

CHHAPRA DESK – प्रेमी प्रेमिका का प्यार परवान तो चढ़ा, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. प्रेमिका से दुल्हन बनी पत्नी सुहागरात से पहले ही विधवा हो गई. उसके मांग का सिंदूर खून से धुल गया. उसके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पति के हाथों में लगे मेहंदी के रंग खून के रंग से पीके हो गये. मामला सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के बगही गांव का है, जहां बहूभोज के लिए सामान खरीदने जा रहे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई.

मृतक तरैया थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी राजकिशोर यादव का 26 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार यादव बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन रायपुर में रहकर नौकरी करता था. जहां उसका एक युवती के साथ प्यार हुआ और प्यार परवान चढ़कर शादी में बदल गया. वहां विगत 27 नवंबर को उसने रायपुर में ही प्रेमविवाह कर लिया. 28 नवंबर को दूल्हा और दुल्हन बगही गांव आ गए. जहां शादी के उपलक्ष्य में मंगलवार को बहुभोज का आयोजन किया गया था.

उसी बहुभोज के लिए युवक बाइक से अपनी मां को लेकर पोखरेरा बजार समान खरीदने गया था. तभी तरैया-पानापुर मुख्य सड़क पर एक अपाची बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें रौशन कुमार व उसकी माता शोभा देवी तथा अपाची सवार युवक पानापुर थाना के दुबौली गांव निवासी नागेन्द्र राय का पुत्र अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनो घायलों को बेहोशी की हालत ने स्थानीय ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया गया,

जहां चिकित्सकों ने रौशन कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी मां शोभा देवी व अपाची सवार युवक अमित कुमार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां चौका पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को घर पहुंचते ही घर वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़