CHHAPRA DESK –संतान की चाहत में 58 वर्ष की एक महिला ने मां बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है. छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम के द्वारा सिजेरियन प्रसव कराये जाने के बाद उसने दो बच्चों को जन्म दिया, जिसमें एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित है. जबकि दूसरे को बचाया नहीं जा सका. बता दे कि उक्त महिला ने संतान की प्राप्ति को लेकर IVF (In Vitro Fertilization) के माध्यम से गर्भ धारण किया था. प्रसव के बाद परिवार में खुशी की लहर है.
महिला सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत महाराजगंज गांव निवासी 58 वर्षीय सुमित्रा देवी बताई गई है. बताया जा रहा है कि उस महिला को कोई संतान नहीं था. जिसको लेकर उसके द्वारा आईवीएफ के माध्यम से गर्भधारण किया गया था. स्थिति बिगड़ने के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,
जहां सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के नेतृत्व में महिला चिकित्सक डॉक्टर सीमा सिंह एनेस्थेटिक चिकित्सक डॉक्टर विकास कुमार सिंह एवं ओटी टीम के द्वारा सफल ऑपरेशन कर महिला का सिजेरियन प्रसव कराया गया. हालांकि महिला ने दो शिशु को जन्म दिया, जिसमें एक शिशु स्वास्थ्य एवं सुरक्षित है. जबकि दूसरे शिशु को बचाया नहीं जा सका है.