समर कैंप के माध्यम से “किलकारी” बच्चों के सृजनात्मक विकास को लेकर निशुल्क देगा प्रशिक्षण ; ऐसे होगा नामांकन

समर कैंप के माध्यम से “किलकारी” बच्चों के सृजनात्मक विकास को लेकर निशुल्क देगा प्रशिक्षण ; ऐसे होगा नामांकन

CHHAPRA DESK –  किलकारी बिहार बाल भवन सारण के तत्वाधान में आयोजित समर कैंप के अंतर्गत भव्य मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले पत्रकारों एवं छायाकारों को सम्मानित करना था. समारोह की शुरुआत किलकारी के बाल कलाकारों द्वारा पारंपरिक तिलक लगाकर सभी अतिथि पत्रकारों एवं छायाकारों के स्वागत से हुई, जिससे पूरे वातावरण में आत्मीयता एवं गरिमा का भाव उत्पन्न हुआ.

कार्यक्रम का संयोजन किलकारी की कार्यक्रम समन्वयक मीरा कुमारी एवं सहायक समन्वयक स्नेहा कुमारी द्वारा किया गया. उन्होंने सभी सम्मानित पत्रकारों को शॉल व बुके भेंट कर उनके योगदान की सराहना की. इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रंगारंग नृत्य और मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. किलकारी के बच्चों द्वारा विज्ञान एवं कला के क्षेत्र में किए गए प्रयोगों एवं रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.

Add

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने वाई-फाई से कनेक्टेड कार सहित विभिन्न रोचक मॉडल प्रस्तुत किए, जो उनके नवाचार की प्रतिभा को दर्शाते थे. वहीं, आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी ने बच्चों की रचनात्मक सोच की झलक पेश की. इस अवसर पर किलकारी के अधिकारी, शिक्षकगण, तथा प्रधानाध्यापक सहित निलेश त्रिपाठी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम ने न केवल पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें प्रेरित भी किया.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़