CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत बसडीला गांव निवासी रामनरेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र एवं बिट्टू कुमार सिंह के छोटे भाई सूरज कुमार सिंह के हत्या का मामला उलझता नजर आ रहा है. उसकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में वारदात के स्थल पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ परिवार वालों का कहना है की घटना फोरलेन पर हुई है, तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन का कहना है की घटना उसके गांव में घटी है. अब यह तो जांच का विषय है कि वारदात का स्थल फोरलेन है या बसडीला गांव. वहीं गोली कैसे लगी यह भी जांच के कटघरे में है. परिवार वालों के अनुसार फोरलेन पर किसी ने सूरज को गोली मारी है. जिसका खुलासा भी वारदात स्थल की पुष्टि के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है और परिवार वाले दाह-संस्कार में लगे हुए हैं.
बताते चलें कि बीती देर रात सूरज सिंह को गंभीर स्थिति में कुछ लोगों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार के द्वारा बताया गया कि गोली उसके दाहिने तरफ सीने में लगी है. जहां से गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन, पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर दिघवारा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वाले शव लेकर घर पहुंचे. जिसके बाद जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मौके पर पहुंचे छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने बताया कि सूरज के भाई के द्वारा बताया गया है कि फोरलेन पर सूरज को गोली मारकर फेंका गया है.
क्या कहते हैं सदर एसडीपीओ
इस विषय पर पूछे जाने पर सदर एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल परिजन शव का दाह-संस्कार में लगे हुए हैं. उन्हें प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उनके फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच की जाएगी कि घटनास्थल फोरलेन है या बसडीला गांव. उन्होंने बताया कि गोली लगने की भी स्थिति संदिग्ध है. पूरे मामले में प्राथमिकी के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. वही इस मामले में एफएसएल टीम की भी मदद ली जाएगी, जिससे बहुत कुछ खुलकर सामने आएगा.
कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था सूरज : एसएसपी
इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सूरज पूर्व से हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के 04 केस में आरोपित रहा है. वह हाल में ही जेल से बाहर निकला था. उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि स्थानीय लोगों ने अपुष्ट तरीके से बताया है की मृतक ने खुद ही गोली मार ली है. घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है. वर्त्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.