‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का सदर अस्पताल में सिविल सर्जन व विधायक ने किया शुभारंभ ; 20 सितंबर तक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचेगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम

‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का सदर अस्पताल में सिविल सर्जन व विधायक ने किया शुभारंभ ; 20 सितंबर तक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचेगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम

CHHAPRA DESK –  बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, अपर सचिव एवं मिशन निदेशक के निर्देशालोक में आज 17 सितंबर को छपरा सदर अस्पताल में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा एवं भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा किया गया. बता दें कि यह अभियान जिले में 17 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान में 20 सितंबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह अभियान ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य वहां के मरीजों को सभी विशेष चिकित्सकीय सुविधाएं एवं परामर्श व उपचार उपलब्ध कराना है. डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 20 सितंबर तक जिले में चलाया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले के सभी स्वास्थ्य केदो पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को उपलब्ध कराया जाना है. जिससे कि वहां के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार प्राप्त हो सके. इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सा को सदर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों को कैंप में शामिल किया जाएगा. यह विशेष कैंप जिले के बनियापुर, अमनौर, जलालपुर, दरियापुर, एकमा, दिघवारा, रिविलगंज एवं सोनपुर में लगाया जाएगा. जहां विशेष कैंप में मरीजों का इलाज किया जाएगा.

Add

देखिए, किस दिन किस स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा कैंप और कौन डॉक्टर होंगे उपलब्ध :

Loading

79
E-paper