CHHAPRA DESK – स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर HIV एवं सिफलिस की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज गड़खा प्रखंड के विभिन्न हॉट स्पॉट पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसके तहत लगभग 200 लोगों का एच आई वी, सिफलिस एवं हेपेटाइटिस की जांच किया गया. जिसमें 1पुरुष, 01महिला एच आई वी से संक्रमित पाये गये एवं 01 पुरुष सिफीलिस से संक्रमित पाया गया. इन सभी एच आई वी एवं सिफीलिस संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है. यह अभियान सिविल सर्जन सारण डॉ सागर दुलाल सिंहा के आदेशानुसार एवं जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह की देख रेख में चलाया जा रहा है.
इस अभियान को एच आई वी सुपरवाइजर अभय दास एवं वरीय प्रयोगशाला प्राविधिक मनोज कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस अभियान में मुख्य रूप से प्रवेक्षण का कार्य बिहार राज्य एड्स नियंत्रण के जे के लाल द्वारा किया जा रहा है. आज के इस कैंप में डी आर पी प्रवीर सिन्हा, जोनल सुपरवाइजर विकाश मिश्रा तथा अखिलेंद्र, गजेंद्र एवं विजय ने अपनी अपनी भूमिका निभाई. बता दें कि एचआईवी और सिफलिस बीमारी की रोकथाम को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सभी प्रखंडों में इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है और उन मरीजों की पहचान कर सदर अस्पताल से उन्हें निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.