स्वास्थ्य, शहरी विकास, पथ निर्माण मंत्री रहे तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, बोले- मां-बाप का छोड़िए, अपना बताइए कि किस अस्पताल को सुधार दिया, किस ग्रामीण सड़क को पहले के मुकाबले बेहतर बना दी

स्वास्थ्य, शहरी विकास, पथ निर्माण मंत्री रहे तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, बोले- मां-बाप का छोड़िए, अपना बताइए कि किस अस्पताल को सुधार दिया, किस ग्रामीण सड़क को पहले के मुकाबले बेहतर बना दी

GAYA DESK – जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि देखिए तेजस्वी घूम रहे हैं, उनसे कोई भी ये पूछने वाला नहीं है कि आपके माता-पिता यहां 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे, बिहार को गर्त में ले जाने वाले लोगों में एक कंधा आपके लोगों का भी था. अभी आप डेढ़ वर्ष तक नीतीश के साथ थे तो बिहार में आपने कौन सा सुधार कर दिया? आप पथ निर्माण मंत्री थे तो कौन सा रोड बनवा दिया? आप स्वास्थ्य मंत्री थे, तो कौन सा अस्पताल सुधार दिया?

आप ग्रामीण कार्य मंत्री थे, वहीं गांवों में नाली-गली की हालत खराब है, उसे क्यों नहीं सुधार दिया? वो शहरी विकास मंत्री थे, बावजूद इसके उनसे कोई ये नहीं पूछने वाला है कि शहरी विकास मंत्री रहते हुए कौन से शहर को सुधार दिया? मां-बाप का छोड़ो तुम अपना बताओ, कौन सा अस्पताल सुधार दिया? कौन सी ग्रामीण सड़क पहले के मुकाबले बेहतर बना दी? कौन सी व्यवस्था सुधार दी. भाजपा का डर दिखाकर जो समाज में सबसे गरीब है, पिछड़ा है, मुसलमान है, उसका वोट लेकर नेतागिरी करेंगे और पगड़ी बांधकर भाषण देते रहेंगे:

प्रशांत किशोर. प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तेजस्वी यादव आएंगे. भाजपा का विरोध कर, जात-पात दिखाएंगे. भाजपा का डर दिखाकर जो समाज में सबसे गरीब है, पिछड़ा है, मुसलमान है उसका वोट लेकर नेतागिरी बनेगा और पगड़ी बांधकर भाषण देते रहेंगे. मंदिर, मस्जिद का नारा बुलंद है और आप और हम बोरा में भरकर वोट दे रहे हैं. जब आपको अपने और अपने बच्चों की चिंता ही नहीं है, तो लालू जी आपके बच्चों की चिंता क्यों करेंगे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति