CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां, प्रसव पीड़िता की मौत बिना उपचार के ही हो गई है. जिसके बाद पीड़ित परिवार सदर अस्पताल के स्ट्रेचर पर ही शव लेकर सीधे सारण जिलाधिकारी अमन समीर के आवास पर पहुंचे और आवास के बाहर स्ट्रेचर पर शव को रखकर न्याय की गुहार लगाने लगे हैं. हालांकि रात होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों का पैर पड़कर वे न्याय की गुहार में मदद की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी तो अपने आवास में सो रहे हैं.
जिसके बाद पीड़ित परिवार डीएम आवास के बाहर ही फुटपाथ पर शव रख कर न्याय के लिए बैठा है. पीड़ित परिवार जिले के कोपा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. परिवार वालों का कहना है कि प्रसव पीड़ा के साथ उस महिला को वे लोग छपरा सदर अस्पताल लेकर आए थे. जहां टालमटोल कर उन्हें कभी प्राइवेट में भेजा जा रहा था, तो कभी दूसरे विभाग भेजा जा रहा था और अंततः उपचार के अभाव में प्रसव पीड़िता की मौत हो गई है.
प्रसव पीड़िता का उपचार के अभाव में मौत होना स्वास्थ्य विभाग पर बड़े सवाल कर रहा है कि आखिर रात होने के बाद उपचार में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई कि प्रसव पीड़िता को सदर अस्पताल में उपचार भी नहीं मिल सका और उसे अपनी जान गंवानी पर गई है. फिलहाल यह जांच का विषय है, लेकिन पीड़ित परिवार न्याय की आस में डीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर शव लेकर अभी भी बैठा हुआ है.