स्वास्थ्य विशेष : सदर अस्पताल स्थित निर्माणाधीन मदर एंड चाइल्ड केयर भवन का पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण ; 500 बेड के इस मदर एंड चाइल्ड केयर भवन में उपलब्ध होगी सभी आधुनिक सुविधाएं

स्वास्थ्य विशेष : सदर अस्पताल स्थित निर्माणाधीन मदर एंड चाइल्ड केयर भवन का पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण ; 500 बेड के इस मदर एंड चाइल्ड केयर भवन में उपलब्ध होगी सभी आधुनिक सुविधाएं

 

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल स्थित ओपीडी के समीप निर्माणाधीन मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट भवन के निर्माण का आज बीएमआईसीएल टीम की पांच सदस्यीय टीम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में बीएमआईसीएल के महाप्रबंधक सहित पांच सदस्य शामिल थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने भवन के सभी फ्लोर पर जाकर गहनता से जांच की. जांच के क्रम में कई अनियमितताओं को देख ठेकेदार को फटकार भी लगाई. वहीं भवन में चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया. उस दौरान निर्माणाधीन ओटी, साफ सफाई, दरवाजा की क्वालिटी, मरीजों के लिए बन रहे बाथरूम, फ्लोर टाइल्स, समेत अन्य कार्यों का बारीकी से जांच की गई.

 

इसके साथ ही कई जगहों पर गाइडलाइन के अनुरूप कार्य न होने पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए जल्द दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. इस भवन में बना रहे दोनों ऑपरेशन थिएटर को भी मानक के अनुरूप कार्य को जल्द कराने का निर्देश दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भवन को इस महीने के आखिरी तक शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन अभी भी कई कार्य अधूरा है. भवन में लग रहे टाइल्स निर्माण का कार्य भी बड़े ही जोर-शोर से जारी है लेकिन उसमे भी मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है. हालांकि ठेकेदार की तरफ से इस भवन को जल्द ही तैयार कर लेने की बात कही गई.

हाईटेक होगा 500 बेड का मदर एंड चाइल्ड केयर भवन

विदित हो की स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से बिहार के प्रत्येक जिले में मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण करना है. जिसको लेकर सदर अस्पताल में भी इस भवन का निर्माण चल रहा है और अंतिम चरण में है. इसके बाद एक ही भवन में प्रसूति महिलाओं व नवजात शिशुओं का इलाज शुरू हो जाएगा. वही यह भवन पूरी तरह से हाईटेक होगा. 500 बेड के इस मदर एंड चाइल्ड केयर भवन में मरीजों को बाहर के अस्पतालों मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी. मरीज़ो को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक जाने के लिए लिफ्ट की भी व्यवस्था की जा रही है. फायर सेफ्टी संबंधित भी सभी उपकरणों को बड़ी ही बारीकी से लगाया जा रहा है.

Loading

67
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़