CHHAPRA DESK – बीती देर रात्रि छपरा शहर में बारिश क्या हुई, विकास के सिर से मां का साया उठ गया. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव की है. जहां, पलानी में एक महिला अकेले सोई हुई थी और बारिश के दौरान तड़का (आकाशीय बिजली) गिरने के कारण वह पलानी में ही झुलस कर मृत्यु को प्राप्त हो गई. इस घटना की जानकारी परिवार वालों को सुबह में हुई,
जब वह लोग ताड़ के नीचे पलानी में पहुंचे. मृत महिला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव निवासी फूलचंद मांझी की 50 वर्षीय पत्नी मनोहरी देवी बताई गई है. इस सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां मृत महिला का पुत्र विकास कुमार ने बताया कि बीती रात्रि वह लोग दूसरे पलानी में सोए थे और उनकी मां तार के पेड़ के नीचे बने पलानी में सोई हुई थी.
बारिश और आंधी-पानी के दौरान ताड़ के पेड़ पर तड़का गिरा और ताड़ के पेड़ से होकर पलानी में पहुंचा जहां सो रही उसकी मां की झुलसकर मौत हुई है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.