टहलने के लिए निकला सीआरपीएफ जवान रहस्यमय तरीके से हो गया गायब ; पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

टहलने के लिए निकला सीआरपीएफ जवान रहस्यमय तरीके से हो गया गायब ; पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

CHHAPRA DESK –   सारण जिला अंतर्गत दरियापुर प्रखंड क्षेत्र के डेरनी थाना क्षेत्र स्थित सूतिहार रसूलपुर गांव निवासी सीआरपीएफ का जवान पटना अपने ससुराल से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है. इस संबंध में जवान की पत्नी के द्वारा दानापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि टहलने के लिए ससुराल स्थित अपने घर से निकला जवान रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. उक्त जवान स्थानीय सुतिहार गांव निवासी रामलखन राय का पुत्र विधान कुमार बताया गया है जो कि सीआरपीएफ में सिपाही पद पर मनीपुर में कार्यरत था. जहा से दो जून को छुट्टी पर अपने ससुराल पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू मिथिला कॉलोनी नासरीगंज पहुंचा था.

जहा से तीन जून को सुबह टहलने के लिए निकला था.जहा से लौटकर नहीं आया और मोबाइल फोन भी बंद बता रहा है. जवान की पत्नी गुड्डी देवी द्वारा लिखित आवेदन दानापुर थाना में देकर ढूंढने की गुहार लगाई गई है. बातचीत के दौरान जवान की पत्नी ने बताया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने पिता के घर रहती है. उसके पति छुट्टी पर आए थे. जहां दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू मिथिला कॉलोनी नासरीगंज पहुंचे थे. जहां आज वह टहलने के दौरान अचानक लग गायब हो गए. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़