CHHAPRA DESK – सारण जिला के कोपा थानान्तर्गत साधपुर बल्ली गांव स्थित तालाब से बीते 16 अगस्त को बरामद सिरकटी लाश की पहचान 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी की निकली, जो कि बिहार और यूपी में आतंक मचा रखा था. इस मर्डर का कारण गैंगवार बताया जा रहा है. जिसका खुलासा एक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. उक्त घटनास्थल का वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा एवं थानाध्यक्ष कोपा द्वारा निरीक्षण किया गया था. स दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटना के त्वरित उद्भेदन एवं संलिप्तों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था. जिस संबंध में कोपा थाना कांड सं0-215/25 धारा-103 (1)/61 (2) दर्ज किया गया था.
उक्त निर्देश पर कोपा थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. बदले की भावना को लेकर गिरफ्तार अभियुक्त एवं उसके सहयोगी द्वारा हत्या कारित की गयी थी. मृतक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला में हत्या के कांड में वांछित था तथा उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा इसपर 25 हजार रूपया का इनाम रखा गया था. मृतक का उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य में अनेकों कांड/आपराधिक इतिहास दर्ज है.
इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त सिवान जिला के दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा गांव निवासी सिपाही यादव का पुत्र विद्यासागर यादव उर्फ बब्लू बताया गया है. जिसके खिलाफ दरौली, असाव, जीरादेई एवं मैरवा थाना में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताने की बाइट 16 अगस्त को तालाब से सिर कटी लाश बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और जांचोंपरांत पुलिस ने इस घटना का उद्वेदन किया है. लेकिन, सिर का पता नहीं चल सका है.