CHHAPRA DESK- सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एकमा-दाउदपुर के मध्य अभियान चला कर एक ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक पर तरबूज लदा पाया गया. जिसके बाद जब ट्रक की जांच की गई तो पाया गया कि उसमें तहखाना बनाकर लाखों का अंग्रेजी शराब लाया गया है. इस सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने गांधी चौक के समीप स्थित कार्यालय पर ट्रक से भारी संख्या में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई है.
जिसकी कुल मात्रा 423 लीटर बताई जा रही है. गिरफ्तार ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला अंतर्गत कुंदू वन चावली गांव निवासी सोहनलाल के पुत्र नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है! जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि शराब की डिलीवरी जिले में ही देनी चाहिए. अब पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से इस कांड में लिप्त अन्य उसके सहयोगियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापामारी टीम में उत्पाद विभाग से सहायक अवर निरीक्षक अखिलेंद्र तिवारी, सिपाही परवेज आलम, अमरजीत कुमार एवं गृह रक्षक बल शामिल थे.