तरैया थानान्तर्गत ATM मशीन के कैसेट वितरण को बदलकर धो’खाधड़ी करने के आरोप में 02 अभियुक्त को किया गया गि’रफ्तार

तरैया थानान्तर्गत ATM मशीन के कैसेट वितरण को बदलकर धो’खाधड़ी करने के आरोप में 02 अभियुक्त को किया गया गि’रफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने ऐसे दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो कि एटीएम मशीन का हुड खोलकर कैसेट वितरण बदल एटीएम से लाखों रुपए की निकासी कर लेते थे. उनके द्वारा अब तक कई एटीएम से इस प्रकार का गोरखधंधा किया जा चुका है. उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके पास से नकद ₹243500 के साथ आठ एटीएम कार्ड एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि तरैया थाना पुलिस दल एवं ग्रामीणों के सहयोग से थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरौरा स्थित एसबीआई एटीएम के ऊपरी हुड को खोल कैसेट वितरण को बदलकर पैसे की निकासी कर रहे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

जिनके पास से 243500 (दो लाख तैतालीस हजार पाच सौ रूपया, 08 ए०टी०एम०, 02 मोबाईल, ड्राइविंग लाईसेंस एवं आधार कार्ड को जब्त किया गया है. इस संबंध में तरैया थाना कांड संख्या-425/23 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा बीते दिनों परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई के एटीएम से 4.32 लाख रुपए उसी तकनीक से गायब कर दिया था. जिसका खुलासा दो-तीन दिन बाद हुआ. घटना 25 दिसंबर की बताई गई है. उस मामले में वैशाली जिला के पातेपुर थाना निवासी लिमिटेड हिताची पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइजर

नीतीश कुमार ने एटीएम से 4.32 लाख रुपए गायब करने की प्राथमिकी परसा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस से मामले की छानबीन में जुटी थी. उसी क्रम में तरैया थाना क्षेत्र स्थित एटीएम से कैसेट वितरण को खोलकर रुपए निकासी करते दोनो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार एक साइबर अपराधी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिला के मैदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत भरवलिया गांव निवासी विजय पांडे बताया गया.

जबकि दूसरा साइबर अपराधी जिले के कोपा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी अभिषेक सिंह बताया गया है. जिनके पास से पुलिस ने नकद ₹243500 के साथ आठ एटीएम कार्ड एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है. बता दे किंग के द्वारा परसा थाना क्षेत्र, बनियापुर थाना क्षेत्र, भेल्दी थाना क्षेत्र एवं तरैया थाना क्षेत्र से भी एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपए की निकासी की गई थी.

ऐसे करते थे एटीएम से निकासी

दोनों साइबर अपराधी एटीएम मशीन का हुड खोलकर उसमें लगे कैसेट वितरण को बदलकर रुपए की निकासी करते थे. कैसेट वितरण बदलने के बाद वह एटीएम में जब 4000 निकासी का फीड करते थे तो ₹20000 निकलते थे. इस प्रकार में लगातार एटीएम से छेड़छाड़ कर जहां बनियापुर थाना अंतर्गत एटीएम मशीन से ₹48000 की निकासी की थी. वही परसा थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से₹432000 की निकासी कर ली थी. इस प्रकार वह एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों रुपए का चपत लग रहे थे. इसका खुलासा तब हुआ जब परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीएम से एक-एक कर चार लाख 32 हजार रुपए की हेरा फेरी कर निकासी कर ली गई और कैश लोड करने वाले कंपनी के कर्मी के द्वारा जब परसा थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई.

Loading

173
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़