GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशी लदे ट्रक को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर स्थानीय पुलिस के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था. तभी एक डीसीएम ट्रक की तलाशी ली गई तो उससे तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 12 मवेशियों को बरामद किया गया.
उस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पंजाब के तारंतरा जिले के सरवन सिंह और मान सिंह के रुप में हुई है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो पंजाब से असम जा रहे थे. इस मामले में कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. जिसको लेकर जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
ताकि शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सके. उसी दौरान बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक डीसीएम ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई तो ट्रक पर लदे 12 मवेशी को बरामद कर जब्त कर चालक तथा एक अन्य तस्कर को गिरफतार किया गया. जिनके द्वारा बताया गया कि वे मवेशी को पंजाब से आसाम ले जा रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.