तीन अपराधी सिक्सर, कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार

तीन अपराधी सिक्सर, कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार

SIWAN DESK – सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को एक एक सिक्सर, एक देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को सामने से बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया. वहीं सामने पुलिस को देख वे बाइक घुमा कर भागना चाहे इतने में पुलिस ने तीनों को धर दबोचा व एक-एक कर बारीकी से तीनों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी सिक्सर, 06 जिंदा कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.

जिसके बाद पुलिस तीनो को गिरफ्तार कर उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है कि तीनों व्यक्ति हथियार लेकर कहां जा रहे थे व इन तीनों की क्या प्लानिंग थी. बता दे कि गोपालगंज में भी अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं और प्रतिदिन कहीं ना कहीं आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसको देखते हुए एसपी के निर्देश पर गहन वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.

Loading

56
Crime E-paper