CHHAPRA DESK – मायके में रह रही पत्नी को मनाने आया और नहीं मानने पर तीन-चार दिन साथ रहने के बाद उसे अकेला पाकर उसके गले और शरीर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए. जिसके बाद उसे मृत जान कर वह फरार हो गया. हालांकि गंभीर स्थिति में परिवार वालों के द्वारा उस महिला को नजदीकी ईसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उस महिला का फिलहाल उपचार चल रहा है. महिला के गले और हाथ पर चाकू के जख्म के कई निशान है. मामला सारण जिले के सहाजितपुर थाना अंतर्गत मरीचा गांव का है.
गंभीर रूप से जख्मी महिला जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी धीरज भारती की 27 वर्षीय पत्नी रीमा देवी बताई गई है जो कि कुछ महीनो से अपने मायका सहाजिदपुर थाना क्षेत्र के मरीचा गांव में ही रह रही थी. वहीं उसका पति भी तीन-चार दिनो से अपने ससुराल में ही रह रहा था. आज घर में उसे अकेला पाकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. उपचार के दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति पीकर उसके साथ मारपीट करता है. जिसको लेकर वह अपने ससुराल में तीन-चार महीने से रह रही थी. उसका पति भी आया और ससुराल में ही रह रहा था. आज उसके पिता खेत पर काम करने चले गए जब कि उसकी मां आंगनबाड़ी केंद्र चली गई. उसी दौरान घर में अकेला पाकर उसके पति ने उसके गले पर और शरीर पर चाकू से वार किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी.