CHHAPRA DESK – सारण जिले में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. अपराधियों ने तीन दिनों में पांच हत्याओं से जिले में दहशत फैलाते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली है. हालांकि अवतार नगर थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से मारकर हत्या मामले में पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आज की बड़ी खबर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां थाना अंतर्गत मकनपुरा चंवर में गोली मार कर हत्या के बाद फेंके गये दो शवों को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. दोनों मृतकों की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी ईद मोहम्मद के 30 वर्षीय पुत्र फारुख तथा सकरीद के 25 वर्षीय पुत्र अशरफ के रूप में की गई है. हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं शव की पहचान के बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई है. वहीं पुलिस ने पंचनामा के बाद दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
हाथ बांधकर दोनों को मारी गई सिर और सीने में गोली
दोनों की हत्या प्लानिंग के तहत की गई है और उनका हाथ बांधने के बाद पीट कर सिर में और सीने में दो-दो गोली मारी गई है. ताकि, उनके बचने की संभावना बिल्कुल ही नहीं रहे. उनका शव जलालपुर थाना अंतर्गत मकनपुरा पोखर के समीप से बरामद किया गया है.
एसपी ने की घटना की पुष्टि
सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग की रंजिश की बात सामने आ रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर मौजूद है. इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है. एसपी सारण और डीआईजी सारण प्रक्षेत्र घटनास्थल निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं. एसपी ने बताया कि जल्द ही इस घटना मे शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा कराई जाएगी.
ऐसे हुई तीन दिनों में पांच हत्या
पहली घटना : पहली घटना 27 फरवरी की है, जहां अवतार नगर थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से मार कर स्थानीय थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी नारायण राय के 32 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में 8 घंटे के अंदर ही दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दूसरी घटना : दूसरी घटना 28 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव निवासी स्वर्गीय रामकुमार साह का 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार साह की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई है.
तीसरी घटना : 28 फरवरी को जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहडगढ गांव स्थित नहर के समीप झाड़ी से पुलिस ने हत्या कर फेंके गये एक महिला के शव को बरामद किया है. मृत महिला की उम्र 26 वर्ष बताई गई है. जिसके शव के पास से खून पर धब्बा चूड़ी एवं दाहिने पैर की गुलाबी रंग का चप्पल बरामद किया गया है. शव की पहचान को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.