CHHAPRA DESK – सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव स्थित सुखमही नदी मैं हत्या कर फेंके गए एक युवक के शव को पुलिस ने सूचना के बाद बरामद कर लिया. नदी में शव होने की सूचना के बाद यह बात गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर हस्ती टोला निवासी अजय राय के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई. शव की पहचान के लिए पहुंचे उसके पिता शव देखते ही अपना सुध-बुध खो बैठे और रोना-पीटना शुरू कर दिया.
वही दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस मामले में मृतक के पिता ने बताया कि वह तीन दिनों से लापता था. वे लोग उसकी खोज में लगे थे और इसकी सूचना सोनपुर थाना पुलिस को दे रखी थी. तभी आज उन्हें सूचना मिली कि दरियापुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नदी से बरामद हुआ है और जब वह वहां पहुंचे तो पुत्र के शव को देखकर अपना होश खोने लगे. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
हाथ बांध पीटकर हत्या की गई हत्या
सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर हस्ती टोला से लापता सोनू का शव दरियापुर थाना अंतर्गत सुखमही नदी से बरामद किया गया तो उसका दोनों हाथ पीछे बंधा हुआ पाया गया. वहीं शरीर पर जख्म के भी कई निशान दिख रहे थे. जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि हाथ बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को दरियापुर थाना अंतर्गत सुखमही नदी में फेंका गया है. वैसे पुलिस इस हत्या के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.