CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने स्मैक बनाने की घरेलू फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए अंतर जिला गिरोह के तीन तस्करों को भारी मात्रा में स्मैक एवं स्मैक बनाने के रॉ मेटेरियल के साथ गिरफ्तार किया है. सारण एसपी ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद के द्वारा टीम बनाकर मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशनपुर स्थित बंद पड़े एक चिमनी के समीप छापेमारी का इस अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार तीनों तस्करों में सारण जिला के नगर थाना अंतर्गत रौजा पोखरा निवासी 32 वर्षीय मुन्ना कुमार सिंह, मढौरा थाना अंतर्गत मढौरा वार्ड 6 निवासी 32 वर्षीय विजय कुमार एवं भोजपुर जिला के नगर थाना अंतर्गत बड़की सिंगही गांव निवासी 22 वर्षीय कन्हैया कुमार शामिल है.
तीनों मिलकर ऐसे तैयार करते थे स्मैक
तीनों स्मैक तस्कर मिक्सर ग्राइंडर में कट पत्थर को बारीक पीसने के बाद उसमें “पावर” पाउडर एवं अन्य केमिकल मिलाते थे. जिसके बाद स्मैक तैयार होता था और मशीन पर तौलर छोटी-छोटी पुड़िया का पैकेट तैयार किया जाता था, जिसे गिरोह के अन्य लड़के जिले के कोने-कोने में इसे बेचने का काम करते थे. इस प्रकार युवा वर्ग को को नशे की लत में धकेला जा रहा था.
इन सामानों से तैयार होता था स्मैक
अंतर जिला गिरोह के गिरफ्तार तीनों तस्करों के पास से पुलिस ने मादक पदार्थ (स्मैक)-1.100 Kg, पावर – 80 ग्राम, कट पत्थर-2.800 Kg, एक मिक्सर ग्राइंडर, स्मैक तौलने वाला मशीन-02 पीस के साथ मोबाईल-05 पीस, कुल ए०टी०एम०-11 पीस, मोटर साईकिल-03 जब्त किया गया है.
अंतर राज्यीय गिरोह इन्हें उपलब्ध कराता था स्मैक का रॉ मेटेरियल
स्मैक बनाने और उसे बाजार तक पहुंचने वाले इस अंतर जिला गिरोह के तार अंतर राज्यीय गिरोह से भी जुड़ने के संकेत मिल रहे हैं. जिन्हें स्मैक का रॉ मेटेरियल मढ़ौरा निवासी विजय कुमार के द्वारा माध्यम से उपलब्ध कराया जाता था. अब पुलिस इन दिनों की गिरफ्तारी के बाद इस वीडियो की जड़े खोदने में लगी हुई है कि आखिर स्मैक बनाने की विधि और रॉ मेटेरियल किसके द्वारा इन्हें उपलब्ध कराया गया था.
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि डीएसपी राज किशोर सिंह के निर्देशन में बनी टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद के साथ पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा, प्रपुअनि ओमप्रकाश कुमार, राजेश कुमार, गुलशन कुमार, अमित कुमार एवं सिपाही हाशिम अख्तर व सादिक परवेज शामिल थे.