CHHAPRA DESK – सारण जिले से एक बहुत बड़ी और हृदय विदारक घटना सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत अंगीठी के आगे के कारण हुई है. उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है. वही चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अंबिका कॉलोनी की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग एक ही कमरे में सो रहे थे और अंगीठी की आग जलाए हुए थे. कमरा बंद होने के कारण अंगूठी की आग से निकले धुएं से कमरे में स्मोक बना और वही स्मोक उनकी मौत का कारण बन गया. जिससे तीन मासूम बच्चे समेत चार लोगों की मौत हुई है. वही चार का उपचार जारी है.

हालांकि, सुबह में उठने के बाद घर में अफरातफरी मच गई और परिवार वाले सभी लोगों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा तीन मासूम समेत चार को मृत घोषित किया गया. वहीं चार लोगों का उपचार जारी है, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

इनकी हुई है मौत इनका चल रहा उपचार
इस हादसे में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी निवासी राम लखन सिंह की 70 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी, विजय कुमार का 3 वर्षीय पुत्र तेजांश कुमार, आर्य सिंह की सात माह की पुत्री आद्या कुमारी एवं विजय कुमार की नौ माह की पुत्री गुड़िया कुमारी शामिल है. वही उपचाररत चार लोगों में 25 वर्षीय अनीषा सिंह, 24 वर्षीय आर्या सिंह, 25 वर्षीय आर्य कुमारी एवं सोनू उर्फ अमित शामिल है.

कैसे हुई मौत ? चिकित्सक ने क्या बताया ?
बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चे की तबीयत थोड़ी खराब थी और बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सभी लोग सोए थे. बंद कमरे में अंगीठी का स्मोक कमरे में भर गया था. जिसके कारण सोए अवस्था में दम घुटने से मौत हुई है इस विषय पर जब ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार से बात की गई थी उनके द्वारा हलचल न्यूज़ को बताया गया कि अंगीठी की आग से स्मोक निकलता है, जो कि कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न करता है और कमरे में ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण दम घुटने से चार मौत हुई है. चार लोगों का इलाज जारी है.

![]()

