
CHHAPRA DESK – शातिर चोरों का यह गिरोह कार से पहुंचकर चोरी की घटनाओं का अंजाम देता था. कार में चोरी में प्रयोग किए जाने वाले आधुनिक औजार भी उनके साथ उपलब्ध रहता था. वही चोरी के दौरान अपने बचाव को लेकर उनके पास हथियार भी रखा गया था. जिसे सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद करते हुए कार सहित तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरैया थानान्तर्गत रामबाग स्थित नहर पुल के पास कुछ अपराधी चोरी-डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर 03 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया.

जिनके पास से 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 कट्टर मशीन, 01 गलेन्डर मशीन, 01 कम्प्यूटर कांटा, 01 कार एवं 02 मोबाइल को जब्त किया गया. इस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-20/24 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनो अपराधी जिले के तरैया थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी अभिजीत कुमार, खराही गांव निवासी अरुण कुमार मांझी एवं तरैया निवासी चंदन कुमार शर्मा बताये गये हैं. जिनके पास से 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 कट्टर मशीन, 01 गलेन्डर मशीन, 01 कम्प्यूटर कांटा, 01 कार एवं 02 मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

![]()

