तेज आंधी में घर और बेढ़ी में लगी आग ; अफरातफरी के बीच हजारों की क्षति

तेज आंधी में घर और बेढ़ी में लगी आग ; अफरातफरी के बीच हजारों की क्षति

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के तरैया प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के राजवारा और जिमदहा गांव में आज तेज आंधी के दौरान एक घर और बेढ़ी में आग लग गई. जिसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जा रहा है कि जिमदहा गांव में राणा सिंह के रसोई घर में अचानक आग पकड़ ली. लपटें उठती देख ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली. स्थानीय स्तर पर जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया.

उसी दौरान राजवारा गांव में रामनाथ शर्मा की बेढ़ी में भी आग लग गई. जिससे बेढ़ी में रखा अनाज और भूसा जलकर राख हो गया. इस अगलगी की दोनों घटनाओं में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना के बाद मुखिया और जदयू नेता सुशील कुमार सिंह ने पीड़ितों से मुलाकात की. वहीं उन्होंने सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़