CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज आंधी-पानी के दौरान एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जिसमें एक महिला और एक वृद्ध की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है तो तीसरे व्यक्ति की मौत सड़क पर पेड़ गिरने से उसमें दबाकर हुई है. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत हिरानी बाग गौशाला के समीप खेत में धान का बिचड़ा लगाने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत हिरानी बाग मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रामाशीष राय के साठ वर्षीय पुत्र हरि भजन राय के रूप में की गई.

इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि तेज बारिश के कारण वह धान के बिचड़े को देखने गए थे. उसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत मौके पर हो गई. जबकि दूसरी घटना में दाउदपुर थाना अंतर्गत जैतपुर हाई स्कूल की समीप ठनका गिरने से एक महिला की मौत हुई है. मृत महिला की पहचान जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत दयालपुर गांव निवासी स्वर्गीय शम्मी कपूर की 60 वर्ष की पत्नी लालझड़ी देवी के रूप में की गई.

उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं तीसरी घटना में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव के सभी मुख्य मार्ग पर आंधी-पानी के दौरान एक पेड़ के उखड़ कर बीच सड़क पर गिरने के कारण उसमें दबकर एक राहगीर की मौत हो गई.

मृतक की पहचान जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत पुछरी गांव निवासी मोहम्मद एजाज के रूप में की गई. हालांकि घायलावस्था में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वाले रोते-पीटते शव को लेकर घर चले गए. जिसके कारण समाचार प्रेषण तक ना तो इस मामले में कोई बयान दर्ज हो सका है और ना ही पोस्टमार्टम कराया जा सका है.

![]()

