CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक प्रखंड क्षेत्र में आज अचानक तेज आंधी-पानी व तूफान ने जबरदस्त क्षति पहुंचाई है. जहां थाना परिसर के मुख्य गेट पर विशालकाय पेड़ गिर पड़ा, वहीं मेला बाजार सब्जी मंडी में भी विशालकाय पेड़ गिर पड़ा. अचानक आई तेज आंधी तूफान से अफरातफरी मच गई. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. तूफान से कई पेड़ों को नुकसान पहुंचाया. वहीं बिजली के तार और खंभे भी टूट गए. फल विक्रेताओं की दुकानों की शेड व छतरियां उड़ गईं.
इससे सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो गया. तूफान की वजह से गिरे पेड़ों से आसपास के घरों और झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. तेज तूफान से कई इलाकों में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. गर्मी के मौसम में बिजली न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं हनुमानगंज पोखरा पर विशालकाय वट वृक्ष, देवरिया में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर पेड़, स्टेशन रोड में आंवला का पेड़ समेत कई अन्य जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है. हालांकि समाचार प्रेषण तक जानमाल की क्षति नहीं हुई है.