CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में तपती गर्मी के बीच अचानक गर्जन के साथ आई तेज हवा तुफान के बाद झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण जहां तपती गर्मी से लोगो के बीच राहत मिली. वहीं वर्षा के साथ तेज हवा के साथ बादल खूब गरज रहे थे लेकिन बिजली के गिरने की खबर नही मिली. बता दें कि अमनौर कर्पूरी चौक के पास ठेला लगाकर लोग फल सब्जी की बिक्री करते है. अचानक आई तेज आंधी पानी से लोगो के घरों पर लगा एस्बेस्टस टूटकर सड़को के बीच गिरने लगी. हालांकि आस पास खड़े लोग बाल बाल बच गए.
कई बड़े बड़े पेड़ पौधा के गिरने की सूचना है.अमनौर बाजार में कई लोगो के घरों पर लगा एस्बेस्टस सड़को के बीच आ गिरा है. जिससे कई ठेल क्षति ग्रस्त हो गई. ठेला पर रखा फल से सड़क पट गया. व्यवसाई बाल बाल बच्चे।अमनौर के फल विक्रेताओं का कहना है कि आधी तूफान से लाखो की क्षति हुई है. अमनौर मढौरा पथ घण्टो बंद रहा. हवा शांत होते ही आकाश साफ हो गई।लोग बाहर निकल अपने अपने दुकान ठेला के पास आ पहुंचे. लोग एस्बेस्टस हटाया इसके बाद फल सब्जी आदि हटाकर एकत्रित किया.