CHHAPRA DESK – सारण जिले में गर्मी शुरू होने के साथ ही अगलगी की घटनाएं होने लगी है. ऐसी स्थिति में फायर ब्रिगेड भी पूरी तरह मुस्तैद है और जगह-जगह पर अगलगी से रोकथाम के को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है. आज तेज पछुआ हवाओं के झोंकों के बीच अचानक एकमा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के समीप धूरदेह चंवर व हरपुर चंवर में उगी खर-पतवार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना एकमा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल वाहन को कर्मियों सहित मौके पर रवाना किया. दमकल कर्मियों व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा हादसा टल गया.