CHHAPRA DESK – आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज पार्टी कार्यकर्ता को स्टेज पर धक्का दिया गया. कार्यकर्ता को धक्का देने का उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद तेज प्रताप की काफी किरकिरी भी हो रही है. वही पार्टी कार्यकर्ताओं में इसको लेकर नाराजगी भी है. दरअसल सोमवार को लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती का नॉमिनेशन था. नामांकन सभा के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सभा का आयोजन किया गया था.
मीसा भारती के नामांकन सभा के दौरान तेजप्रताप यादव किसी बात पर नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता को धक्का दे दिया. यह पूरा नजारा देखकर मीसा भारती हैरान हो गईं. मीसा भारती ने तेज प्रताप यादव का हाथ पकड़ उन्हें शांत कराया. वहीं इसी बीच आनन-फानन में आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने उस कार्यकर्ता को वहां से हटाया.