CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के कहर ने एक युवक की जिंदगी निगल ली. मृत युवक की पहचान जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी उमेश राय के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार राय के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करता था और संध्या पहर घर लौट रहा था. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद मौके पर उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां आज देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.