CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत पिपरहियां गांव स्थित sh-90 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की मौत मौके पर हो गई. अनियंत्रित ट्रक ने उसके ऊपर वाहन को चढ़ा दिया और भाग निकलने में सफल रहा. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरहियां वार्ड नंबर-15 निवासी गोविंदा महतो की 32 वर्षीय पत्नी अलका देवी बताई गई है. उसके मौत का समाचार मिलते हैं पूरे परिवार में कोहराम मच गया वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
इस संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह 8 महीने की गर्भवती थी और घर के समीप ही sh-90 से होकर घर आ रही थी. उसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और गिरने के बाद उसके सिर और कंधे पर ट्रक चढाते हुए भाग निकला, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हुई है. वहीं इस घटना के बाद गर्भस्थ शिशु की भी मां के साथ ही मौत हुई है. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. वही उधर से गुजर रहे थे तेज गति वाहनों के कारण ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है.