CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कड़ से घायल स्कूली छात्र की मौत पटना में उपचार के दौरान हो गई. इस घटना की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची, परिवार सहित गांव में मातम पसर गया. वही परिवार वाले शव लेकर छपरा पहुंचे, जहां स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. मृत छात्र जिले के खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी सूर्यदेव राय का 10 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंकज बीते बुधवार को गांव स्थित विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रहा था.
उसी बीच तेज गति से जा रहे बाइक ने उसे टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उस दौरान छपरा से वापस लौटने के क्रम में उसका बड़ा भाई राजेश कुमार सड़क पर भीड़ देखकर वहां पहुंचा तो देखा कि उसका ही भाई घायल अवस्था में वहां पड़ा हुआ है. जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन, परिवार वाले उसे लेकर किसी निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे थे, जहां उपचार के दौरान बीती देर रात उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल जाने के क्रम में बाइक चालक ने उसे टक्कर मार गया था. जिसके कारण गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.