CHHAPRA DESK – छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित जटही पोखरा गांव के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस दुर्घटना के बाद चालक जहां ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा वहीं, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा. जिसके बाद काफी समझाने बुझाने के बाद लोग माने और सड़क जाम हटाया. जिसके बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद मृतक के घर वालों में कोहराम मचा हुआ है.
मृत युवक जिले के गड़खा थाना अंतर्गत महमदा गांव निवासी रामनाथ मांझी का 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार मांझी बताया गया है. इस घटना के चश्मदीद गवाह मृतक के पड़ोसी ने बताया कि वह तीन-चार दोस्त जटही पोखरा के समीप सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. उसी बीच बालू लदा अनियंत्रित ट्रक तेज गति से आया और उनके दोस्त को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस घटना की सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.