CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक किशोरी समेत दो की मौत हुई है. वही एक युवक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत सेंदुआरी गांव के समीप अनियंत्रित कार ने एक किशोरी को रौंद दिया जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. मृत किशोरी जिले के मढौरा थाना अंतर्गत सेंदुआरी गांव निवासी रमेश राय की 17 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी बताई गई है.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका घर मुख्य मार्ग पर ही अवस्थित है. आज संध्या में वह घर से जैसे ही बाहर निकली, तभी तेज गति से जा रहे हैं अनियंत्रित कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और जब तक उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो गई. चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
जबकि दूसरी घटना में है जिले के गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत जहां मौके पर हो गई, वही बाइक सवार दूसरे युवक को गंभीर स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बतलाई रही है. मृतक जिले के नगरा थाना क्षेत्र के नगरा गांव निवासी स्वर्गीय सतीश प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सोनी बताया गया है. जबकि घायल युवक उसका मित्र व पड़ोसी भुवनेश्वर प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता कि दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे.
उसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण रोहित की मौत जहां मौके पर हो गई वही सन्नी को गंभीर स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना की सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह तीन भाई था. मृतक के छोटे भाई की मौत 6 माह पहले ही सड़क दुर्घटना में हुई है. अब दूसरे भाई की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.