CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार के कहर ने तीन लोगों की जिंदगी निगल ली. वही एक किशोर गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. छपरा-सोनपुर फोरलेन पर नया गांव थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाईक सवार एक वृद्ध की मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले के मढौरा थाना अंतर्गत विशुनपुर जगदीश गांव निवासी स्वर्गीय रामजन्म सिंह के 64 वर्षीय पुत्र रामजी सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बाइक से जा रहे थे, तभी नया गांव थाना अंतर्गत फोरलेन स्थित डुमरी ढाला के समीप तेज गति से जा रही अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. इस भीषण दुर्घटना में उनका दोनों हाथ पैर टूट गया. वही सिर में भी गंभीर चोट लगी थी. जिसके कारण उनकी मौके पर मौत हुई है. सूचना के बाद नयागांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के बाद इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं नयागांव थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया.
वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत मढौरा रेफरल अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले की इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा गांव निवासी स्वर्गीय बलि साह के 52 वर्षीय पुत्र व्यास साह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी अनियंत्रित वाहन की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें उपचार के लिए मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. वही इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. उनकी सूचना के बाद मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.
जबकि तीसरी घटना जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत कोल्हुआ गांवके समीप घटी. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक किशोर की मौत मौके पर हो गई, वही बाइक पर बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृत किशोर की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नून नगर गांव निवासी रविकांत सिंह के 14 वर्षीय पुत्र नेहाल कुमार सिंह उर्फ अनुराग सिंह के रूप में की गई है. जबकि गंभीर रूप से घायल उसका दोस्त खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर धोबवल गांव निवासी छोटेलाल साह का 16 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार साह बताया गया है, जिसका उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है.
वहीं इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. सूचना के बाद बनियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. हालांकि देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल आकाश के पिता छोटेलाल साह ने बताया कि वह अभी ट्रेन से उतरे हैं, तभी उन्हें जानकारी मिली है कि उनका बेटा अपने दोस्त नेह के साथ जलालपुर की तरफ बाइक से गया था. जहां, अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से नेहाल की मौत मौके पर हो गई है. वही जबकि उनके बेटे आकाश की स्थिति गंभीर बनी हुई है.