CHHAPRA DESK – सारण जिला में प्रतिदिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है और प्रतिदिन दुर्घटनाओं में चार-पांच मौतें भी हो रही है. जहां बीती देर संध्या मशरक थाना क्षेत्र में अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो की मौत हुई थी. वहीं आज भी सोनपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गई. मृत ट्रैक्टर चालक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी गंभीरा राय के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही घर वालों में रोना-पीटना लग गया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृत युवक के परिवार वालों ने बताया कि वह सुबह में ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई.