CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार एक व्यक्ति को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही हो गई. हालांकि परिजन उसे उठाकर दरियापुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृतक की पहचान जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव निवासी स्वर्गीय बुदराम राय के 45 वर्षीय पुत्र अवधेश राय के रूप में की गई.
इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बाइक से किसी कार्य के लिए जा रहे थे, तभी घर से कुछ कदम की दूरी पर ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और और वह गिरे तो पिक अप वैन ने उन्हें कुचल दिया. जिसके कारण उनकी मौत हुई है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन को पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वही पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.