CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां फोरलेन स्थित सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकरपुर के समीप तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक को पीछे से टक्कड़ मार दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.
वही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सिरसा खेमकरण गांव निवासी 45 वर्षीय हरेंद्र सिंह के रूप में की गई है. वहीं, घायल की पहचान स्थानीय निवासी 42 वर्षीय सूर्यदेव सिंह के रूप में की गई है. जिसकी हालत नाजुक बतलाई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाए और सुरक्षा उपाय कड़े किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.