CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा पश्चिम गांव निवासी स्वर्गीय हरेंद्र के 24 वर्षीय पुत्र ललन कुमार के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम आज सुबह कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बाइक से जा रहा था तभी एकमा थाना अंतर्गत हाई स्कूल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया है. इस मामले में एकमा थाना अध्यक्ष ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाहर बाइक सवार ललन कुमार की मौत हुई है. घटना बीते शाम की बताई गई है. रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम आज सुबह कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.