CHHAPRA DESK – छपरा में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के दौरान रास्ते में हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमुना मठिया गांव निवासी कामेश्वर महतो के 22 वर्षीय पुत्र राधेश्याम कुमार के रूप में की गई है. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. इस संबंध में परिवार वालों ने बताया की बीती रात्रि वह बाइक से घर लौट रहा था ,तभी जनता बाजार थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहलादपुर पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद जनता बाजार थाना पुलिस ने इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी. वही सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.